Saturday, July 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी, सुरक्षा के...

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा: बिलासपुर में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, जानिए क्या है विशेष निर्देश…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई 2025, रविवार को प्रदेशभर के 31 जिलों में एक साथ आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, विशेषकर बिलासपुर जिले में, जहां राज्य में सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए 110 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

व्यापम अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले ने परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सुरक्षा कारणों से परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार 10.30 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

कड़े सुरक्षा प्रबंध: जैमर और तलाशी अनिवार्य

हर परीक्षा केन्द्र में भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के माध्यम से जैमर लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली का उपयोग रोका जा सके। इसके अलावा, प्रत्येक केन्द्र में हेण्ड मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है। महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की अलग-अलग तलाशी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा ली जाएगी।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में एक दीवार घड़ी होना अनिवार्य किया गया है ताकि सभी परीक्षार्थी समय का सटीक पालन कर सकें। सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को परीक्षा प्रारंभ होने से ढाई घंटे पूर्व केन्द्र में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा।
  • परीक्षा केन्द्र का प्रवेश 10.30 बजे बंद कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे।
  • धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान पहनने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले पहुंचकर अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
  • केवल चप्पल या फ्लैट फुटवियर की अनुमति है, जूते प्रतिबंधित हैं।
  • कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, स्मार्ट घड़ी, मोबाइल, पर्स, बेल्ट, टोपी, पाउच आदि परीक्षा कक्ष में ले जाना सख्त वर्जित है।
  • अनुचित साधनों या नकल का प्रयास करने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी तत्काल समाप्त कर दी जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest