Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइममामा बनकर मासूम की जान लेने पहुँचा दरिंदा, चाकू से किए कई...

मामा बनकर मासूम की जान लेने पहुँचा दरिंदा, चाकू से किए कई वार, बच्चे की सूझबूझ से बची जान…

बिलासपुर। बीते रविवार, 17 अगस्त 2025, को लिमतरा पहरीपारा निवासी महेश बरगाह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके 10 वर्षीय बेटे सूर्यांश पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया।

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने खुद को “मामा” बताकर बच्चे को विश्वास में लिया और रेलवे क्रॉसिंग गतौरा के पास चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर साथ ले गया। जैसे ही वे बटाहील पुलिया के पास पहुँचे, आरोपी ने अचानक सूर्यांश का मुँह दबाया और चाकू से उसकी गर्दन व पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

लेकिन मासूम सूर्यांश ने अद्भुत साहस और अक्लमंदी का परिचय दिया। उसने मरने का नाटक किया और जमीन पर गिर पड़ा। मौका मिलते ही उसने जोर-जोर से “बचाओ-बचाओ” चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े और हमलावर घबराकर वहां से भाग निकला।

घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। राहत गाड़ी मौके पर पहुँची और खून से लथपथ बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों की तत्परता से अब बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है।

गाँव में घटना को लेकर भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए हमलावर द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हर पहलू की बारीकी से जाँच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पिपरसत्ती गाँव का हो सकता है। गाड़ी मालिक की भी तलाश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर वह दरिंदा कब पुलिस की गिरफ्त में आएगा।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest