Saturday, August 30, 2025
Homeक्राइमबिलासपुर पुलिस की विशेष कार्रवाई: मिनीबस्ती, तालापारा एवं उसलापुर में दबिश, 18...

बिलासपुर पुलिस की विशेष कार्रवाई: मिनीबस्ती, तालापारा एवं उसलापुर में दबिश, 18 बदमाशों पर कार्यवाही…

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार देर रात विशेष रात्रिकालीन अभियान चलाया। पुलिस टीम ने उन क्षेत्रों को विशेष रूप से चिह्नित किया जहाँ से लगातार नागरिकों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस कार्रवाई के तहत मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख़्त कदम उठाए।

आर्म्स एक्ट के तहत 3 गिरफ्तार

मिनीबस्ती क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर हथियारबंद तीन युवकों को पकड़ा। इन पर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • सेवन कुमार पात्रे पिता संतोष कुमार पात्रे (22 वर्ष)
  • राम जोशी पिता दुकालू जोशी (20 वर्ष)
  • विशाल डहरिया पिता दिनेश (20 वर्ष)

जुआ एक्ट के तहत 6 जुआरी धराए

तालापारा क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुए के अड्डे पर छापा मारा। मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

  • सलमान खान पिता अजमलन खान (33 वर्ष)
  • अतिक खान पिता रफ़ीक खान (30 वर्ष)
  • सागर हुमने पिता देवानंद (23 वर्ष)
  • सूरज नवरगं पिता पुनीत (21 वर्ष)
  • संजय बघेल पिता राधेश्याम (19 वर्ष)
  • त्रिलोक डहरिया पिता दिलीप सिंह (19 वर्ष)

11 पर प्रतिबंधक कार्यवाही

शांति व्यवस्था भंग करने वाले और लगातार विवाद खड़े करने वाले 11 असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें से कई पर पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।

  • पवन निर्मलकर पिता पुसउ राम (38 वर्ष)
  • परमेश्वर निर्मलकर पिता पसउ राम (34 वर्ष)
  • अभिषेक पटेल पिता सीताराम (40 वर्ष)
  • ईश्वर दास पिता इतवारी दास (27 वर्ष)
  • दिनेश गेंदले पिता धनीराम गेंदले (34 वर्ष)
  • अरविंद यादव पिता अर्जुन राम यादव (20 वर्ष)
  • आर्यान बरडोले पिता श्याम बरडोले (19 वर्ष)
  • साहिल जिज्ञासी पिता अनुप (19 वर्ष)
  • अविनाश बोरकर पिता बसंत (32 वर्ष)
  • सलमान खान पिता अजमलन खान (33 वर्ष)
  • अतिक खान पिता रफ़ीक खान (30 वर्ष)
  • सागर हुमने पिता देवानंद (23 वर्ष)
  • सूरज नवरगं पिता पुनीत (21 वर्ष)
  • संजय बघेल पिता राधेश्याम (19 वर्ष)
  • त्रिलोक डहरिया पिता दिलीप सिंह (19 वर्ष)

कुल 18 बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही

इस अभियान के तहत पुलिस ने कुल 18 बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की। इनमें से कुछ पर आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट के तहत जबकि शेष पर 170 बीएनएसएस की धारा के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

अपराधियों पर जारी रहेगा शिकंजा

बिलासपुर पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे रात्रिकालीन विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करें।

spot_img

AD

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest