बिलासपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर को मिला प्रदेश का पहला महिलाओं के लिए समर्पित पिंक प्ले ग्राउंड अब और भी आकर्षक रूप ले चुका है। बिलासा गर्ल्स काॅलेज परिसर में बने इस मैदान में स्केटिंग ट्रैक की शुरुआत कर दी गई है। शाम 4 से 7 और रात्रि 7 से 10 बजे तक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे-बालिकाएं स्केटिंग का आनंद ले रहे हैं।
सबसे खास बात यह है कि ग्राउंड में ट्रांसफार्मर लगने के बाद फ्लड लाइट व्यवस्था भी शुरू हो गई है। अब यहां रात में भी एथलेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल, वालीबाल, कबड्डी और अन्य आउटडोर खेल बिना किसी परेशानी के खेले जा सकते हैं। जिला अर्बन सोसाइटी की लंबे समय से चली आ रही पहल के बाद यह व्यवस्था संभव हो सकी।
महिलाओं के लिए विशेष खेल परिसर
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 4 करोड़ 34 लाख की लागत से लगभग पौने दो एकड़ भूमि पर इस पिंक प्ले ग्राउंड का निर्माण कराया है। यहां दस से अधिक खेलों की सुविधा उपलब्ध है, जिनमें एथलेटिक ट्रैक, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वालीबाल कोर्ट, कबड्डी मैदान और इंडोर जिम प्रमुख हैं। इसके अलावा चेंजिंग रूम, शॉवर रूम, दो दर्जन टॉयलेट, मल्टीएक्टीविटी हॉल और स्टेज जैसी सुविधाएं भी निर्मित की गई हैं।
यह मैदान पूरी तरह महिलाओं और बालिकाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। पहले से ही यहां इनडोर बैडमिंटन और जिम का उपयोग छात्राएं कर रही थीं। अब स्केटिंग ट्रैक और फ्लड लाइट की सुविधा जुड़ने से खेल गतिविधियों का दायरा और बढ़ गया है।
छात्राओं के लिए मुफ्त सुविधा
बिलासा गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं को पहले से ही इनडोर गेम निशुल्क उपलब्ध थे। अब जिला अर्बन सोसाइटी ने फ्लड लाइट शुरू होने के साथ शाम 5 से 7 बजे तक आउटडोर खेल भी निशुल्क कर दिए हैं।
अंचल में खेलों को मिलेगा बल
अधिकारियों का मानना है कि पिंक प्ले ग्राउंड में स्केटिंग और रात्रिकालीन खेलों की शुरुआत से शहर और अंचल में खेलों की नई ऊर्जा आएगी। खासकर बालिकाओं और महिलाओं के लिए सुरक्षित व आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।




