बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के जन्मदिन के अवसर पर बिलासपुर में उनके समर्थकों ने सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में फल वितरण कर बुजुर्गों के साथ आत्मीय समय बिताया गया और उनके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में महंत समर्थक भास्कर यादव (पूर्व पार्षद) के साथ प्रदीप मसीह, विनोद मिश्रा, आशुतोष यादव और आशुतोष मुखर्जी सहित अन्य मित्र शामिल रहे। सभी ने आश्रम में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया, उनका हालचाल जाना और सेवा भावना के साथ फल वितरित किए।
इस अवसर पर उपस्थित समर्थकों ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत का जीवन समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा के लिए प्रेरणा देता है। उनके जन्मदिन को सेवा कार्यों के माध्यम से मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के दौरान आश्रम प्रबंधन ने भी इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश के साथ आयोजित यह कार्यक्रम लोगों के बीच सकारात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम माना गया।



