बिलासपुर/पेंड्रा-गौरेला/ जम्मू कश्मीर में धारा 370( ख) एवं अनुछेद 35A हटने की खुशी एक काँग्रेस नेता को महँगी पड़ी उसने मंगलवार की शाम कई व्हाट्सएप ग्रुप में कश्मीरी युवतियों के अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया, काँग्रेस जिला संयुक्त सचिव पवन कुमार दुबे के खिलाफ शाम पेंड्रा गौरेला मरवाही की ब्लॉक कांग्रेस कि तीनों महिला अध्यक्षो और व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों के साथ ब्लॉक कांग्रेश के पदाधिकारियों ने गौरेला थाने में शिकायत दर्ज करा दी पुलिस मामले में जांच के बाद वीडियो पोस्ट करने वाले पदाधिकारी पर कार्यवाही की बात कह रही है वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी प्रस्ताव पारित कर उसे पार्टी से निष्कासित करने की कार्यवाही करने जा रही है।
दरअसल गौरेला पेंड्रा और मरवाही के कांग्रेस पदाधिकारियों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष को भी जोड़ रखा है साथ ही ग्रुप में महिला पदाधिकारी के साथ स्थानी कांग्रेस पदाधिकारियों को भी जोड़ रखा है कल धारा 370 हटने के बाद कांग्रेस के जिला संयुक्त सचिव पवन दुबे ने 4-5 व्हाट्सएप ग्रुपों में एक अश्लील वीडियो पोस्ट करते हुए कश्मीर से 370 धारा हटने के बाद पहला रुझान लिखकर वायरल कर दिया जिसके बाद ग्रुप के कई सदस्यों ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए माफी मांगने की बात कही पर पवन दुबे ने ना तो वीडियो डिलीट किया और ना ही माफी मांगी जिसके बाद इसकी शिकायत जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश पदाधिकारियों के पास की गई , जिला और प्रदेश से निर्देश मिलने के बाद पेंड्रा गौरेला और मरवाही की कांग्रेस महिला अध्यक्षों ने अन्य पदाधिकारियों और ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर आज गौरेला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।
अश्लील पोस्ट के बाद महिला कार्यकर्ता काफी आक्रोशित नजर आई उन्होंने कहा कि इसके पहले भी इस व्यक्ति ने कई बार इस तरह की अश्लील पोस्ट की हैं पर माफी मांगने के बाद इन्हें क्षमा कर दिया गया पर इस बार इन्हें क्षमा नहीं किया जाएगा, पुलिस ने भी आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर अश्लीलता फैलाने की धाराओं में कार्यवाही करने की बात कही है वहीं कांग्रेस कमेटी भी अब पवन दुबे के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर पार्टी से निकालने की बात कह रही है।