रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में पांच नक्सली को ढेर कर दिया गया है। जवानों के अभियान में पांच नक्सली मारे गए हैं, जिसके बाद यहां के जंगलों में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवानों के भी घायल होने की भी खबर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और जवानों के बीच शनिवार सुबह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में स्थित जंगलों में एनकाउंटर हुआ था। इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया, जबकि भारी फायरिंग के बीच कुछ अन्य नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए।
जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग में सुरक्षाबलों के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के मारे जाने के सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है और इलाके में हाई अलर्ट घोषित करते हुए यहां के जंगलों को चारों तरफ से घेर लिया गया है।