Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़अवैध उत्खनन ने ली मेरे बच्चे की जान 'कलेक्टर साहब मुझे इंसाफ़...

अवैध उत्खनन ने ली मेरे बच्चे की जान ‘कलेक्टर साहब मुझे इंसाफ़ चाहिए’

बिलासपुर। बिल्हा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिरैया में सरपंच, उपसरपंच, पंच एवं अधिकारियों की मिली भगत से अवैध रेत उत्खनन के दौरान 10 दिसंबर को गांव के 17 वर्षीय बालक की  मृत्यु मामले में पिरैया ग्रामवासियो ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए आज कलेक्टर पी दयानंद से गुहार लगाई है।
ज्ञात हो कि विगत 10 दिसंबर को बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरैया में अवैध रेत उत्खनन के दौरान मिट्टी और रेत धसकने के कारण 17वर्षीय घासीराम साहू पिता चनद्र कुमार साहू की मृत्यु हो गई थी जिससे अवैध उत्खनन में लिप्त ग्राम सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति पिरैया ग्रामवासियो में भारी आक्रोश की भावना व्याप्त थी जिसके चलते समूचा गाँव शोक के माहौल में था। जहाँ उक्त मामले में दोषियों पर कोई ठोस कार्यवाई नही होने से पिरैया ग्रामवासियो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधीश के नाम आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है। ग्रामणो द्वारा प्रस्तुत आवेदन में बताया है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत पिरैया के जन प्रतिनिधियों की मिलीभगत कर अनियमितता एवं अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में तीन बार शिकायत की जा चुकी थी जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाई नही की गई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पूर्व शिकायतों पर कार्यवाई की जाती तो आज ग्राम पिरैया में किसी बालक की मृत्यु नही होती यही नही उन्होंने बताया कि आज के आवेदन में सभी ग्रामवासियो ने एक मत होकर मामले में सम्मिलित दोषियों पर कार्यवाई कामना करते हुए इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही होने की मांग रखी है। अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन कब और क्या कार्यवाही करता है ।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!