Sunday, December 22, 2024
Homeअन्यदेवती कर्मा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, कांग्रेस नेताओं ने...

देवती कर्मा ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव से चुनी गई नवनिर्वाचित विधायक देवती कर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथग्रहण कार्यक्रम में सीएम बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद रहे। सभी नेताओं ने देवती कर्मा की जीत और विधायक चुने जाने पर बधाई दी है।

बता दें देवती कर्मा दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी है। उन्होंने कांग्रेस ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के विरुद्ध मैदान में उतारा था। ओजस्वी मंडावी दिवंगत भाजपा नेता भीमा मंडावी की पत्नी हैं।

दंतेवाड़ा विधायक रहे भीमा मंडावी के नक्सली हमले में मौत होने के बाद से ये सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के दोनों प्रत्याशी के पति नक्सली हमले में मारे गए थे। लिहाजा ये चुनाव दोनों प्रत्याशी के साथ जनता के लिए चुनौतीभरा हो गया था कि आखिर किसे वोट दें। आखिर में जनता ने देवती कर्मा पर अपना भरोसा जताया और उन्हें जीत दिलाई।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!