Wednesday, January 14, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में 10 और 11 जनवरी को जुटेंगे देश के...

छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में 10 और 11 जनवरी को जुटेंगे देश के नामी सर्जन्स :स्तन रोग पर दो दिवसीय अधिवेशन, विशेषज्ञों के व्याख्यान व वैज्ञानिक शोधों की होगी प्रस्तुति…

रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा 10 और 11 जनवरी को स्तन रोग पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध कई सर्जन स्तन की विभिन्न बीमारियों की पहचान, जांच, उपचार और प्रबंधन पर अधिवेशन में अपने वैज्ञानिक शोध एवं व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग द्वारा एसोशिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ चैप्टर (CGASI) और सर्जिकल क्लब ऑफ रायपुर के सहयोग से इसका आयोजन मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया जा रहा है।

अधिवेशन के वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन 10 जनवरी को सवेरे साढ़े नौ बजे आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए.के. चन्द्राकर करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. एस.एल. आदिले करेंगे। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. आभा सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. विनीत जैन, क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. विवेक चौधरी, एसोशिएशन ऑफ सर्जन्स, छत्तीसगढ़ चैप्टर (CGASI) के अध्यक्ष डॉ. एफ.एच. फिरदौसी और सर्जिकल क्लब ऑफ रायपुर के अध्यक्ष डॉ. सुभाष अग्रवाल इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
अधिवेशन में सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन प्रो. डॉ. चिंतामणि, एम्स नई दिल्ली के सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, अजमेर मेडिकल कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमकुम सिंह, नई दिल्ली के यू.सी.एम.एस. अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नवनीत कौर और के.जी.एम.सी. लखनऊ के एंडोक्राईन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. आनन्द मिश्रा व्याख्यान देंगे और शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज, डी.के.एस. सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल और निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ भी स्तन संबंधित गांठ, कैंसर, बेनाईन ट्यूमर्स और संक्रमण से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

आम नागरिकों और मीडिया से भी चर्चा करेंगे विशेषज्ञ

अधिवेशन में शामिल होने आए देश-प्रदेश के विशेषज्ञ 10 जनवरी को शाम पांच बजे स्तन रोग के बारे में जागरूकता, इसकी पहचान, इलाज और सावधानियों की जानकारी देने आम नागरिकों और मीडिया से रू-ब-रू होंगे। अधिवेशन स्थल में इस सत्र का संचालन रायपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा के साथ डॉ. मंजू सिंह और डॉ. संदीप चन्द्राकर करेंगे। विशेषज्ञ इस दौरान लोगों और मीडिया से चर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं व शंकाओं का समाधान भी करेंगे।

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest
Verified by MonsterInsights