बिलासपुर। बीकॉम तृतीय वर्ष में आयकर विषय के भाग-1 पेपर (प्रश्न पत्र) में पूछे गए चैथे प्रश्न में हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग प्रश्न छपने तथा आयकर भाग-5 में आउट ऑफ कोर्स सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर आज एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव किया गया और मांग की गई।
ज्ञात हो कि सोमवार 16 मार्च 2020 दिन समय 3 से 6 बजे हुए पेपर में आयकर के प्रश्न पत्र में भाग 1 के चैथे प्रश्न में हिंदी एवं इंग्लिश में अलग-अलग भारत एवं ईरान प्रश्न पत्र में लिखा था, जहां दोनों उत्तर अलग-अलग आ रहे थे, जिससे छात्र-छात्राओं में घबराहट का माहौल देखने मिल। हाय करके ही प्रश्नपत्र भाग 5 के कंपनी का अग्रिम कर पूछा, जबकि यह कंपनी बीकॉम कोर्स के बाहर है। इन्हीं सब मांगों को लेकर एनएसयूआई और बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने कुलसचिव का घेराव किया और मांग की दोनों बीकॉम आयकर के प्रश्न पत्र में बोनस अंक (अतिरिक्त अंक) दिया जाए। जिसमें कुलसचिव महोदय सुधीर शर्मा ने सभी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं समेत एनएसयूआई को यह पूर्ण आश्वासन दिया है कि सभी को बोनस अंक (अतिरिक्त अंक) दिया जाएगा। साथ ही कहा कि किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सोहेल खालिक, विधानसभा सचिव आशुतोष मुखर्जी, राशि त्रिपाठी, मेघा यादव, श्वेता श्रीवास्तव, शुभम सोनी, सौरभ सहारे, आदित्य सिंह, अटल सोनी, नेल्सन मुदलियार, लारेंस फ्रांसिस, राज रोशन सोनी, तमजीद भट्टाचार्य, अंगी पप्पुला व बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता और बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं शामिल थे।