Thursday, November 21, 2024
Homeदेशभारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने टेलीकॉम कंपनियों को लिखी चिट्ठी, कहा- प्रीपेड यूजर्स...

भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने टेलीकॉम कंपनियों को लिखी चिट्ठी, कहा- प्रीपेड यूजर्स के प्लान की बढ़ाये वैलिडिटी…

कोरोना वायरस की लड़ाई में पूरी दुनिया अपने-अपने स्तर पर मददगार बन रही है। 21 दिन के लॉक डाउन से कई लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग करोड़ो राशि भेट कर रहे है। इसी कड़ी में ट्राई एक बड़ा कदम उठाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी लिखी है। लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने को कहा है।

दरअसल, भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनल से कहा है कि वो अपने प्रीपेड कस्टमर्स की वैलिडिटी बढ़ा दें ताकि इस नैशनल लॉकडाउन में उन्हें कोई परेशानी न हो। एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 मार्च को ट्राई ने इन सभी कंपनियों को लेटर लिखा है। इस लेटर में कंपनियों से कहा गया है कि सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलिडिटी बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

ट्राई ने इसके साथ ही इन कंपनियों से ये भी जानकारी मांगी है कि नैशनल लॉकडाउन के दौरान कस्टमर्स को बिना किसी रुकावट के सर्विस जारी रखने के लिए कंपनियों ने कौन कौन से कदम उठाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई ने कहा है, ‘चूंकि टेलीकम्यूनिकेशन को एसेंशियल सर्विस मानते हुए इस लॉकडाउन से अलग रखा गया है और इन्हें बंद नहीं किया गया है।’

गौरतलब है कि इन कंपनियों के टोटल कस्टर्स का ज्यादा हिस्सा प्रीपेड यूजर्स हैं। ऐसी स्थिति में प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ाने के लिए कहा गया है। TRAI ने कहा है कि अगर लॉकडाउन से टेलीकॉम को अलग रखने का मकसद ये भी है कि इन कंपनियों के कस्टमर सर्विस और प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन प्रभावित न हों। TRAI के इस लेटर पर फिलहाल किसी कंपनी का बयान नहीं आया है और न ही किसी कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए अब तक वैलिडिटी बढ़ाने का ऐलान किया है। उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही ये कंपनियां प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलिडिटी एक्स्टेंड करने का ऐलान करेंगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!