Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशकोरोना वाइरस: देश में कोरोना के मामले 17 हजार के पार, मरने...

कोरोना वाइरस: देश में कोरोना के मामले 17 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 543

देश में वैश्विक महामारी कोविड के मरीजों की संख्या अब 17 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 17265 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 36 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 543 तक पहुंच गई है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 316 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 2547 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।

दूसरी ओर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु औऱ दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण केन्द्र बने महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 223 मौतें हुई हैं औऱ कोरोना के मरीजों के संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। देश में पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-

अंडमान और निकोबार- 15, आंध्रप्रदेश में 646, अरुणाचल प्रदेश- 1, असम- 35, बिहार-93, छत्तीसगढ़-36, दिल्ली- 2003, गोवा -7, गुजरात- 1743, हरियाणा-233, हिमाचल प्रदेश-39, झारखंड-42, कर्नाटक- 390, केरल -402, मध्यप्रदेश- 1407, महाराष्ट्र- 4203, मणिपुर-2, मिजोरम-1, मेघालय-11, नागालैंड-0(मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा-68, पुदुचेरी-7, पंजाब-219, राजस्थान- 1478, तमिलनाडु- 1477, तेलंगाना- 844, त्रिपुरा-2, चंडीगढ़-26, जम्मू और कश्मीर-350, लद्दाख-18, उत्तरप्रदेश में 1084, उत्तराखंड -44, पश्चिम बंगाल-339 मामले पुष्टि हो चुकी है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!