Saturday, December 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़मंत्री जी भगवान बनकर जनता से जगह जगह आरती उतरवा रहे ...शैलेश...

मंत्री जी भगवान बनकर जनता से जगह जगह आरती उतरवा रहे …शैलेश पाण्डेय

बिलासपुर:- चुनावी वर्ष में मंत्री अमर अग्रवाल की जनसंपर्क यात्रा में जनता द्वारा आरती उतरवाने को लेकर कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय ने जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि नेता जनता का सेवक होता है जिसे जनता की आरती उतारनी चाहिए न कि जनता से आरती उतरवानी चाहिए।

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनैतिक दलों के जन प्रतिनिधि एवं नेतागण जनता के बीच पहुंच कर सीधा संवाद कर रहे है इसी क्रम में बिलासपुर विधानसभा के विधायक एवं मंत्री अमर अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से जनता की शिकायतों का निराकरण करने सीधा संवाद कर रहे है। जिसपर कांग्रेस नेता शैलेष पाण्डेय द्वारा जमकर निशाना साधा गया है उन्होंने मंत्री जी की जनता द्वारा आरती उतरवाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता जो भी हो वो जनता का सेवक होता है जिसे अपने हाथों से जनता की आरती उतारनी चाहिए। उन्होंने कहा की अमर अग्रवाल जी भगवान के जैसे जगह-जगह आरती उतरवा रहे है जबकि जनता ने उन्हें सेवक बनाया था जिनके 19 वर्ष के कार्यकाल में गुड़ाखु और शराब बेचकर बहुतो को बर्बाद कर दिया तथा नसबंदी, गर्भाशय एवं आँख फोड़वा जैसे काण्ड हुए है। नगरी प्रशासन जैसे विभाग के मंत्री होने के बावजूद उन्होंने सीवरेज परियोजना के नाम पर पूरा शहर खुदवाकर जनता के जीवन को बीमारी और धूल युक्त वातावरण निदान करने किसी प्रकार का सार्थक प्रयास नही किया। जिस कारण आज शहर एवं राज्य की जनता नाखुश है तो कोई नागरिक उनकी आरती कैसे उतार सकती है इससे यही प्रतीत होता है कि मंत्री जी के समर्थकों ने भैया के सामने अपनी शाख बचने के लिए उनकी आरती उतरवा रहे है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!