Tuesday, November 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर: बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय निलंबित, जमीन की हेराफेरी मामले में सरकार...

बिलासपुर: बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय निलंबित, जमीन की हेराफेरी मामले में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई…

बिलासपुर। एकड़ शासकीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल प्रताप राय को तत्काल प्रभाव ने निलंबित करने का आदेश दिया है । निलंबन की यह कार्रवाई बिल्हा तहसील अंर्तगत ग्राम पेंड्रीडीह स्थित अब कलेक्टर व्यक्तियों के शासकीय भूमि को निजी नाम नामांतरण करने के मामले में की गई है।

तहसीलदार ने पेंड्रीडीह स्थित भूमि निजी लोगों नेशनल हाईवे की लगभग 26 को नामांतरित एकड़ शासकीय भूमि में से 19 करने का मामला एकड़ 44 डिसमिल भूमि का नामांतरण अविनाश इंटरप्राइजेस , अब्दुल हनीम खान , शिवचरण सिंह , गोरो चंदानी , हतेश माखीजा , अब्दुल हनीम हक के नाम पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर किया है। मामला सामने आने के बाद राजस्व मंत्री ने इसे। गंभीरता लेते हुए बुधवार को बिलासपुर पहुंचकर बिल्हा एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। उसके बाद छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार को इस मामले में निलंबित किए जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कि उन्हें कल रात समाचार एवं व्हॉट्सएप के माध्यम से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली। उसके बाद बिल्हा एसडीएम सहित अधिकारियों और अपने सूत्रों से जानकारी लेने पर पता चला कि तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर शासकीय भूमि को कुछ लोगों के नाम पर चढ़ा दिया है। प्रथम दृष्टतया तहसीलदार की गलती पाई जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच बिलासपुर कलेक्टर करेंगे, इसके पश्चात आगे कार्रवाई की जाएगी ।

spot_img

AD

spot_img

ad

spot_img

advertisement

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest