Sunday, December 22, 2024
Homeबिलासपुरबिलासपुर: विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक ने संभाला एनटीपीसी सीपत स्टेशन का...

बिलासपुर: विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक ने संभाला एनटीपीसी सीपत स्टेशन का कार्यभार…

बिलासपुर/सीपत। विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक ने दिनांक 10 फरवरी 2024 को एनटीपीसी सीपत का कार्यभार परियोजना प्रमुख के रूप में संभाला। सीपत स्टेशन का कार्यभार लेने से पहले वे एनटीपीसी कुडगी में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

बीआईटी, सिंद्री से 1987 मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद, उन्होंने वर्ष 1988 एनटीपीसी के साथ कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में अपनी यात्रा प्रारंभ की। उनके 36 वर्षों के सेवाकाल के दौरान, विजय कृष्ण पाण्डेय ने बदरपुर, एनएसपीसीएल- राउरकेला, एनएसपीसीएल-दुर्गापुर, कांटी, तालचर थर्मल और कुड़गी जैसे विभिन्न एनटीपीसी परियोजनाओं/स्टेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके पास प्रचालन तथा अनुरक्षण आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है।

विजय कृष्ण पांडेय, का व्यक्तित्व बहुत ही सरल व सहज है तथा इनके मार्गदर्शन में एनटीपीसी ने कई उपलब्धियाँ हासिल की है। उनके विशाल अनुभव की बहुमूल्यता से अपेक्षित है कि एनटीपीसी सीपत और निकटवर्ती गांवों के लोग लाभान्वित होंगे, जिससे एनटीपीसी सीपत स्टेशन नई ऊंचाइयाँ हांसिल करेगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!