Friday, October 18, 2024
Homeक्राइमबिलासपुर: कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में तैनात पुलिसकर्मियों ने सजाई जुए की...

बिलासपुर: कोनी स्थित स्ट्रांग रूम में तैनात पुलिसकर्मियों ने सजाई जुए की महफिल…वीडियो हुआ वायरल, दो आरक्षक निलंबित…देखिए वीडियो

बिलासपुर। कल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीन मतदान केंद्रों में भेजने के लिए कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में जुआ खेलने लगे। इनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कल लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर लोकसभा के लिए मतदान होना है, लेकिन एक दिन पहले आज कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री वितरण होना था। इनमें पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के लिए शामिल थे। इस दौरान वे सरकारी कर्मियों के साथ मिलकर जुआ खेलने लगे जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।

बताया जाता है कि आज सुबह 7 बजे से कोनी स्थिति स्ट्रांग रूम में कर्मचारी और पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। पर अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस दौरान टाइम पास के लिए पुलिसकर्मी जुए के दांव लगाने लगे और महफिल में बड़ी संख्या में खिलाड़ी आने लगे और देखते ही देखते दर्जनों पुलिसकर्मियों की महफिल जमकर सजा गई। अफसरों की नजर भी जुआरी पुलिसकर्मियों पर नहीं पड़ी। पर मोबाइल कैमरे में जुआ खेलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कैद हो गए। वही एसपी रजनेश सिंह ने वीडियो वायरल होने पर कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल नामक दो आरक्षको को तत्काल निलंबित कर दिया है।

देखें वीडियो…

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!