Monday, July 7, 2025
Homeक्राइमझूठी खबर का पर्दाफाश: आरपीएफ जवान की विधवा बैसाखी बाई को मिल...

झूठी खबर का पर्दाफाश: आरपीएफ जवान की विधवा बैसाखी बाई को मिल रही है नियमित पेंशन, भीख मांगने और सूदखोरी की खबर भ्रामक…

बिलासपुर, 06 जुलाई 2025 — हाल ही में एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में “RPF जवान की मौत, पत्नी स्टेशन पर भीख मांग रही, सूदखोर लूट रहे पेंशन” शीर्षक से प्रकाशित खबर ने जनमानस में गहरी संवेदना और चिंता उत्पन्न की थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक आरपीएफ जवान की विधवा बैसाखी बाई बेहद दयनीय स्थिति में जीवनयापन कर रही हैं और पेंशन से वंचित होकर स्टेशन पर भीख मांगने को मजबूर हैं।

हालांकि, इस समाचार की वास्तविकता जानने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तथ्यान्वेषी जांच ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जांच के दौरान संबंधित महिला बैसाखी बाई, पत्नी स्वर्गीय अस बहादुर गुरुंग, उम्र 65 वर्ष, निवासी चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर से विस्तार से पूछताछ की गई।

बैसाखी बाई ने स्पष्ट रूप से बताया कि उनके पति रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और उनके निधन के बाद उन्हें प्रति माह ₹15,000 की नियमित पेंशन मिल रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से ₹2.5 लाख का वैध ऋण लिया है, जिसकी ₹6,000 मासिक किस्त उनके पेंशन खाते से स्वतः कटती है, और शेष ₹9,000 उनके पास व्यक्तिगत खर्च के लिए उपलब्ध रहते हैं।

महिला ने बताया कि वह अपनी मुंह बोली भतीजी कुसुम के साथ रहती हैं, जो उनकी देखभाल करती है और नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराती है। चूंकि वे वृद्ध हैं और अकेलापन महसूस करती हैं, इसलिए समय व्यतीत करने के उद्देश्य से अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में बैठने चली जाती हैं — जिससे शायद यह गलतफहमी उत्पन्न हुई हो।

महत्वपूर्ण बात यह है कि बैसाखी बाई ने यह साफ-साफ कहा कि उनके पास पेंशन संबंधी सभी दस्तावेज जैसे पासबुक, एटीएम कार्ड आदि सुरक्षित हैं और उन्होंने किसी सूदखोर से कोई कर्ज नहीं लिया है। उन्होंने समाचार में प्रकाशित आरोपों को झूठा और भ्रामक बताते हुए इससे आहत होने की बात भी कही।

इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि गैर-प्रामाणिक तथ्यों पर आधारित खबरें किस तरह से किसी व्यक्ति की गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकती हैं। यह मीडिया की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले उसकी सत्यता और विश्वसनीयता की गहन जांच करे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest