Thursday, July 10, 2025
Homeक्राइमज़मीन की धोखाधड़ी का पर्दाफाश: कूटरचित दस्तावेज़ों से की गई रजिस्ट्री, पुलिस...

ज़मीन की धोखाधड़ी का पर्दाफाश: कूटरचित दस्तावेज़ों से की गई रजिस्ट्री, पुलिस ने मुख्य आरोपियों सहित साइबर कैफे संचालक को भी भेजा जेल…

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने एक बड़े ज़मीन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करते हुए न केवल जालसाजों को गिरफ्तार किया है, बल्कि फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को भी न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़ित प्रकाश दुबे को पता चला कि उनके पिता के नाम पर दर्ज पैतृक ज़मीन को किसी और के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया गया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दस्तावेजों में हेरफेर कर मृत व्यक्ति की पहचान बदल दी गई थी।

प्रार्थी प्रकाश दुबे, निवासी जूना बिलासपुर, ने सरकंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम खमतराई, पटवारी हल्का नं. 25 में स्थित उनकी पैतृक ज़मीन (खसरा क्र. 672, रकबा 56 डिसमिल) को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे अनुज मिश्रा नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया गया है।

मृत पिता भैयालाल दुबे के नाम पर मौजूद इस ज़मीन को भैयालाल सूर्यवंशी नामक व्यक्ति को खड़ा कर पंजीकृत करा दिया गया। इस पूरे प्रकरण में गवाह के रूप में राहुल पटवा और अभिषेक दुबे की भूमिका भी सामने आई।

❖ पुलिस की तेज़ कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपियों अनुज मिश्रा, राहुल पटवा और अभिषेक दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए इस पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया।

❖ फर्जी आधार कार्ड से हुआ खेल

प्रकरण में आगे की जांच में खुलासा हुआ कि इस जालसाज़ी में दीपक कुमार साहू, जो कि महामाया साइबर कैफे (राजेन्द्र नगर चौक) का संचालक है, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी प्रियांशु मिश्रा के मेमोरेंडम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक साहू को गिरफ्तार किया। उसने जनवरी 2025 में फर्जी आधार कार्ड तैयार कर दिए थे, जिससे फर्जी व्यक्ति को ज़मीन मालिक दिखाया जा सके।

पुलिस ने आरोपी दीपक साहू के कब्जे से एडिट किया गया फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर सेट और कलर प्रिंटर जब्त किया है, जिसका उपयोग कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने में किया गया था।

❖ अब तक गिरफ्तार आरोपी:

  1. अनुज कुमार मिश्रा – फर्जी रजिस्ट्री का मुख्य लाभार्थी
  2. प्रियांशु मिश्रा – साजिशकर्ता
  3. राहुल पटवा – गवाह एवं षड्यंत्र में शामिल
  4. दीपक कुमार साहू – फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला साइबर कैफे संचालक
  5. मंगलदास पंडो – फर्जी व्यक्ति जो मृतक के स्थान पर खड़ा किया गया
  6. रामगोविंद पटवा – अन्य साजिशकर्ता

❖ कानूनी धाराएँ

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 338, 336(3), 340, 3(5), 61(2) तथा अन्य धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

❖ पुलिस की चेतावनी

सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर ज़मीन हड़पने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest