बिलासपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा बिलासपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वर्षों से जप्त मादक पदार्थों को विधिवत तरीके से नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया में कुल 109 प्रकरणों से जब्त सामग्री को सुधा बॉयो पॉवर प्रा. लि. मोहतराई स्थित भट्ठी में जलाकर और रोलर से दबाकर नष्ट किया गया।
मादक पदार्थों का विवरण:
- 697.692 किलोग्राम गांजा
- 42,592 नग एम्पुल
- 73,822 नग कैप्सूल
- 5,678 नग इंजेक्शन
- कुल अनुमानित मूल्य: ₹85,62,029
यह पूरी कार्रवाई जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति की देखरेख में की गई, जिसे छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा गठित किया गया है। समिति में प्रमुख रूप से निम्न अधिकारी शामिल रहे:
- राजनेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर (अध्यक्ष)
- राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), बिलासपुर
- नवनीत तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त, बिलासपुर
- क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, बिलासपुर
समिति द्वारा विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सभी 109 प्रकरणों में न्यायालय से अनुमति प्राप्त की गई थी। इसके बाद आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को सुधा बॉयो पॉवर लिमिटेड, मोहतराई स्थित संयंत्र में समिति के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंच गवाहों की उपस्थिति में विधिवत नष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस कार्यवाही को नशे के कारोबार के विरुद्ध एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नशे के अवैध व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जब्त मादक पदार्थों का समय-समय पर वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से नष्ट किया जाना इसी नीति का हिस्सा है।
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ समाज में नशे के खिलाफ जनजागरूकता भी बेहद जरूरी है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूल-कॉलेजों में अभियान चलाए जा रहे हैं और नशे के सौदागरों के खिलाफ कठोरतम कदम उठाए जा रहे हैं।