बिलासपुर।
बिलासपुर पुलिस ने एक ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साल से फरार चल रहे पूर्व आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को ने पीएचई विभाग में कार लगवाने का झांसा देकर एक युवक से 2.5 लाख रुपये और कार की ठगी की थी। काफी समय तक फरार रहने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के तुलसी आवास, राजकिशोर नगर निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने 3 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसकी जान-पहचान पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को (उम्र 34 वर्ष, निवासी बंधवापारा, सरकंडा) से थी। आरोपी ने आदित्य को पीएचई विभाग में कार लगवाकर मुनाफा दिलाने का झांसा दिया और इसके बदले उससे ₹2,50,000 और एक टाटा जेस्ट कार ले ली। लेकिन न ही कार विभाग में लगाई गई और न ही पैसे लौटाए गए।
कई बार मांगने पर आरोपी टालमटोल करता रहा, और अंततः कॉल उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित को तब जाकर ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
30 जुलाई 2025 को सूचना मिली कि श्रीकांत मार्को अपने निवास स्थान बंधवापारा लौटा है। तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह को इसकी जानकारी दी गई। उनके निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय व प्र.आर. राजेश्वर क्षत्री की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।