बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने रेलवे मंत्रालय से रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर यात्रियों की सुविधा और जनहित का हवाला देते हुए आग्रह किया है।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हाल ही में रायपुर-जबलपुर के बीच एक नई इंटरसिटी ट्रेन सेवा शुरू की गई है, जो रायपुर से गोंदिया, बालाघाट होते हुए जबलपुर तक जाती है। लेकिन यह सेवा फिलहाल रायपुर से ही प्रारंभ होती है, जिससे बिलासपुर के यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय स्वयं बिलासपुर में स्थित है और यहां से बड़ी संख्या में यात्री गोंदिया, बालाघाट और जबलपुर की ओर नियमित रूप से यात्रा करते हैं।
विधायक का कहना है कि यदि इस ट्रेन को बिलासपुर से प्रारंभ किया जाए तो यह न केवल बिलासपुर, बल्कि कोरबा, जांजगीर, मुंगेली जैसे आसपास के जिलों के यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, बल्कि ट्रेनों में भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी।
अटल श्रीवास्तव ने भरोसा जताया कि रेलवे मंत्रालय इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द सकारात्मक निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि यह मांग केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि आम जनता की आवश्यकता से जुड़ी है, जिसे लंबे समय से महसूस किया जा रहा है।
बिलासपुर क्षेत्र के नागरिकों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही रेलवे मंत्रालय इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा और बिलासपुर से जबलपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा आरंभ होगी। यदि यह मांग पूरी होती है तो इससे क्षेत्र के यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी।