बिलासपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर दर्ज एफआईआर के विरोध में बिलासपुर जिला कांग्रेस ने शनिवार को नेहरू चौक में जोरदार प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने किया। दोनों नेताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले को केंद्र की भाजपा सरकार जानबूझकर तूल दे रही है और विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
मिश्रा ने कहा, “जब भी भाजपा सरकार अपनी विफलताओं से घिरती है, वह जांच एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगा देती है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।”
गंगोत्री ने भी केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस नेतृत्व पर झूठे मामलों में एफआईआर कर सरकार अपनी तानाशाही मानसिकता का परिचय दे रही है। जनता इस दमनकारी राजनीति का जवाब देगी।”
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की— “तानाशाही नहीं चलेगी”, “ईडी–सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो”, “सोनिया–राहुल जिन्दाबाद” जैसे slogans से पूरा नेहरू चौक गूंज उठा।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं पर लगाए गए “फर्जी और राजनीति से प्रेरित मामलों” को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।


