Sunday, December 22, 2024
Homeसुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 7 दिनों के अंदर कारों में करना...

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 7 दिनों के अंदर कारों में करना होगा यह बदलाव


दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कारों पर कलर कोडेड स्टीकर लगाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह मंजूरी 13 अगस्त 2018 को दिया गया है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कोर्ट ने पूरे दिल्ली-एनसीआर के चौपहिया वाहनों में हाई-सिक्योरिटी स्टीकर को रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के साथ लागने को कहा है। बता दें की इन स्टिकर्स के  माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि वाहनों में किस ईंधन का उपयोग किया जा रहा है।

इन स्टीकर को लगाने के बाद परिवहन मंत्रालय गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन को ध्यान में रखकर उनकी मैन्युफैक्चरिंग डेट के साथ पहचान कर सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए परिवहन विभाग को मात्र 7 दिन का समय दिया है। आपको बता दें कि इस फैसले के बाद सेल होने वाले सभी वाहनों को स्टीकर लगाने के बाद ही शोरुम से बाहर लाया जा सकेगा।

मंत्रालय ने प्रस्ताव में कोर्ट को जानकारी दी कि हल्के नीले रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर पेट्रोल एवं सीएनजी से चलने वाली कारों में लगाए जाएंगे। वहीं आॅरेंज रंग के होलोग्राम आधारित स्टिकर डीजल वाहनों में लगाए जाएंगे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!