Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बड़ी ख़बर: बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड की होगी जांच...डीजीपी अवस्थी ने दिए आदेश...एसपी नीथू...

बड़ी ख़बर: बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड की होगी जांच…डीजीपी अवस्थी ने दिए आदेश…एसपी नीथू कमल करेंगी मामले की जांच…

रायपुर– बहुचर्चित अंतागढ़ चुनाव टेपकांड की जांच के आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने दिए हैं। अवस्थी ने इसकी जांच का ज़िम्मा रायपुर की एसपी नीथू कमल को सौंपा है. 2015 में इस टेपकांड ने छत्तीसगढ़ की राजनीति भूचाल ला दिया था।

इस टेपकांड को अखबार इंडियन एक्सप्रेस सामने लेकर आई थी। इंडियन एक्सप्रेस ने खबर एक टेप के हवाले से छापी थी। जिसमें कथित रूप से अजीत जोगी के बेटे और तत्कालीन मरवाही विधायक अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के बीच बातचीत का कथित ऑडियो है। जिसमें दोनों कथित रूप से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं। ये लेनदेन कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार के नाम वापिस लेने को लेकर है।

अंतागढ़ टेपकांड में इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद इस कथित बातचीत के आधार पर ये बात सामने आई कि अमित जोगी ने कांग्रेस को वहां हराने के लिए मंतूराम पवार से नाम वापिस करवाया। इस ऑडियो में 2014 में कांकेर ज़िले के अंतागढ़ में हुए उपचुनाव के दौरान की बातचीत है। जब कांग्रेस के उम्मीदवार मंतूराम पवार ने रहस्यमयी तरीके से नाम वापसी के दिन नाम वापिस ले लिया। जिसके बाद भाजपा के उम्मीदवार भोजराम नाग चुनाव जीत गए।

इस मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल हाईकोर्ट जांच की मांग को लेकर गए। जब यहां मांग खारिज़ हो गई तो भूपेश ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। यहाँ मामला अभी लंबित है। इस बीच राज्य पुलिस की ओर से घोषणा हो गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!