बिलासपुर के पेंड्रा की बंजारी घाटी के पास एक बस के घाटी में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है। घायलों की संख्या 24 बताई जा रही है और उन्हें रतनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली वो बस में सवाल लोगों की मदद करने की कोशिश करने में लगे हैं। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है।
बचाव का कार्य स्थानीय लोग अपनी क्षमता के अनुसार कर रहे हैं। हादसा किस कारण से हुआ अभी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अचानक बस ने अपना संतुलन खोया और घाटी में गिर गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।