रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के दामाद डाॅ पुनीत गुप्ता पर मुख्यमंत्री भूपेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पुनीत गुप्ता को भागने के बजाय पुलिस में बयान दर्ज कराना चाहिये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को पिथौरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया के सवालों का जबाव दे रहे थे।
डाॅ. पुनीत गुप्ता पर धोखाधड़ी, दस्तावेजों से छेड़छाड़ और कूटरचना के आरोप पर एफआईआर दर्ज है। जिसमें पुलिस पूछताछ के लिये डाॅ. गुप्ता को 27 मार्च को गोलबाजार थाना तलब किया पर डाॅ. पुनीत गुप्ता नहीं आये और खराब सेहत का हवाला देकर 20 दिनों की मोहलत मांगी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया। उसके बाद पुलिस 28 मार्च को उनके अस्पताल में छापेमारी कर उनकी पतासाजी की और जरूरी दस्तावेज जब्त किया है।