Advertisement
छत्तीसगढ़बिलासपुरस्वास्थ्य

बिलासपुर: विजय केशरवान की पहल पर अपोलो प्रबंधन ने दिए 10 लाख 90 हजार…डॉक्टर्स, नर्स स्टॉफ और कर्मचारियों से राशि की गई एकत्र…

बिलासपुर: विजय केशरवान की पहल पर अपोलो प्रबंधन ने दिए 10 लाख 90 हजार...डॉक्टर्स, नर्स स्टॉफ और कर्मचारियों से राशि की गई एकत्र...

बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्थानीय पार्षद विजय केशरवानी की पहल पर अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन ने डॉक्टर्स, नर्स स्टाफ़ व कर्मचारियों से एकत्रित करके 10 लाख 90 हजार रुपए का चेक फ़ूड सप्लाई सेंटर नगर निगम को करोना महामारी से बचाव के लिए महापौर रामशरण यादव को सौंपा है।

तीन दिन पहले पार्षद विजय केशरवानी ने अपोलो के CEO डॉ. सजल सेन से मुलाक़ात कर बिलासपुर में रहने वाले उन ग़रीब परिवारों की मदद करने की अपील की थी, जो झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करते हैं। साथ ही अपोलो के आसपास रहने वाले ग़रीब परिवारों को मास्क व जन जागरण अभियान के तहत उनके स्वास्थ्य की देखरेख व सेनेटाइजर करने की मांग की थी।

अपोलो के CEO डॉ. सेन ने भरोसा दिलाया था कि अपोलो प्रबंधन की तरफ़ से सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत सभी डॉक्टर्स, नर्स स्टाफ़ व कर्मचारियों से स्वेच्छा राशि एकत्रित की जाएगी और नगर निगम को ग़रीब परिवारों के लिए आर्थिक मदद की जाएगी।

केशरवानी ने कहा कि अपोलो का यह प्रयास आपदा पीड़ितों के राहत में एक महत्वपूर्ण क़दम होगा। जल्द ही अपोलो प्रबंधन आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले ग़रीब परिवारों के स्वास्थ्य की देखरेख सहित आवश्यक बचाव के लिए मास्क वितरण व सेनेटाइजर समेत जनजागरण करेंगे।

error: Content is protected !!