Advertisement
छत्तीसगढ़

कोरोना वायरस महामारी के कव्हरेज के दौरान सावधानी रखने बाबत…तारन प्रकाश सिन्हा

कोरोना वायरस महामारी के कव्हरेज के दौरान सावधानी रखने बाबत...तारन प्रकाश सिन्हा

प्रति,
समस्त संपादक, स्टेट हेड, ब्यूरो चीफ
समाचार पत्र/न्यूज चैनल/समाचार एजेंसी

विषय:- कोरोना वायरस महामारी के कव्हरेज के दौरान सावधानी रखने बाबत।

जैसा की आप सब जानते ही है कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में आम जनता तक सही सूचना पहुचाने और उन्हें जागरूक करने में सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की महत्ती भूमिका है। ऐसे समय जब पूरा देश लॉक डाउन में है आप दिन रात समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिये दुरूह परिस्थितियों में भी परिश्रम कर रहे हैं।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बात के लिए चिंता जताई है कि कई बार पत्रकार अपने कर्तव्य की पूर्ति करने के प्रक्रम में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान विश्व में कई पत्रकार इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। मेरा आप सभी पत्रकारगणों से आग्रह है कि कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान पूरी सावधानी बरतें, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन करे और प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि से बचे। हर हाल में पत्रकारों को भी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना जरूरी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि पत्रकारों को लॉकडाउन के दौरान समाचार संकलन में किसी तरह की कठिनाई न आये।
आप सभी के सहयोग के लिए आभार सहित।

तारन प्रकाश सिन्हा
आयुक्त, जनसंपर्क

error: Content is protected !!