Advertisement
छत्तीसगढ़देशन्याय एवं कानूनपुलिसबिलासपुरमनोरंजनसुप्रीम कोर्ट

फ़िल्म पद्मावत रिलीज़ के पहले खुद एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

बिलासपुर। फ़िल्म पद्मावत के रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों में किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम की तैनाती की गई है। एसपी आरिफ शेख़ द्वारा शहर के मॉल 36 एवं मैग्नेटो में बुधवार को पुलिस टीम का निरीक्षण किया गया।
मालूम हो कि फ़िल्म पद्मावत भारी विरोध के बाद गुरुवार को रिलीज़ हो रही है जिसके विरोध में राजपूत समाज की तरफ से भारी विरोध की संभावनाओं को देखते हुए सिनेमाघरों में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है,जिसमे एसपी आरिफ शेख़ द्वारा खुद ही मोर्चा सम्हाला लिया गया है। सिविल लाईन थाना परिक्षेत्र में आने वाले दोनों मॉल में पुलिस टीम का निरीक्षण करने एसपी स्वमं निकले थे जहाँ 36 मॉल में अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक नीरज चंद्राकर एवं थाना प्रभारी डीएसपी नज़र सिद्दीकी से बातचीत कर जायजा लिया। गुजरात एवं अन्य राज्यों में जिस प्रकार विरोध प्रदर्शनकारियों ने मॉल और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की है उसकी पुनरावृत्ति न हो इसलिए पुलिस महकमे को सुरक्षा व्यवस्था बनाने तैयारियां की गई है। वहीं फ़िल्म पद्मावत को देखने दर्शको में उत्साह तो है परन्तू विरोधियों का भय भी बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद भी फ़िल्म का पुरजोर विरोध किया जा रहा है जबकि ज्यादातर फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ की जाती है लेकिन गणतंत्र दिवस के पहले यानी गुरुवार को फ़िल्म रिलीज की जा रही हैं।

error: Content is protected !!