Advertisement
देशस्वास्थ्य

कोरोना: बॉलीवुड सिंगर कनिका से मिलने वाले नेता, डॉक्टर व कारोबारी लापता, स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें कर रहीं खोजबीन…

कोरोना: बॉलीवुड सिंगर कनिका से मिलने वाले नेता, डॉक्टर व कारोबारी लापता, स्वास्थ्य विभाग की 15 टीमें कर रहीं खोजबीन...

कोरोना पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कानपुर में संपर्क में आने वालों की संख्या बढ़कर 150 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हलकान है। ऐसे 57 लोगों की खोज स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। बाकी की हाई-प्रोफाइल अपार्टमेंट में तलाश चल रही है। इसके लिए 15 टीमें लगाई गई हैं।

कानपुर और लखनऊ में सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाली कनिका का खौफ यहां रविवार को भी जारी रहा। बताया जा रहा है कि कानपुर में कनिका के रिश्तेदार के कल्पना टॉवर के 902 नंबर अपार्टमेंट में हुई गृहप्रवेश पार्टी में 150 से अधिक लोग शामिल थे। एक-एक कर 73 लोगों ने कनिका से मुलाकात की थी। इनमें कई लोग कानपुर के बाहर के आए थे, जो आयोजन के बाद निकल गए।

बाहर वालों में कई नेता, व्यवसायी और डॉक्टर भी बताए जा रहे हैं। इन लोगों को पता नहीं चल पाया है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। टेलीफोन पर सभी से संपर्क करने की कोशिश हो रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कनिका से मिलने के बाद ये लोग कहां जाकर किसके साथ मिले। इन लोगों से मुलाकात करने वाले भी कितने लोगों से मिले, इसकी भी खोजबीन हो रही है। जहां-जहां ये लोग गए, उन स्थानों को भी सेनेटाइज किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की शंका न रहे।

कनिका के रिश्तेदारों और अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें खोजने में जुटी हैं। टीम के साथ स्वास्थ्य, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी दौड़ रहे हैं। उन शहरों के सीएमओ को भी सूचना भेजी गई है, जहां से गृहप्रवेश में मेहमान आए थे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे गोपनीय रखा जा रहा है।

कल्पना टॉवर और सागर विला पर पहरा

विष्णुपुरी स्थित कल्पना टॉवर और तिलक नगर के सागर विला अपार्टमेंट के बाहर रविवार को पुलिस-प्रशासन ने कड़ा पहरा लगा दिया है। यहां के लोगों को घर से निकलने को मना किया गया है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग दहशत में हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक कनिका के संपर्क में आने वाले हाई रिस्क लोगों की पहचान हो चुकी है। परिवार और पार्टी में शामिल होने वालों से पूछताछ के आधार पर नए लोगों की पहचान की कोशिश हो रही है। फिलहाल सभी नॉर्मल हैं और 37 लोगों के अलावा कोई भी जांच नमूना नहीं लिया गया है। इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है। हालांकि वह लोग आइसोलेट रहें, बाहर नहीं निकलें, यही सलाह दी जा रही है।

37 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई

पार्टी में शामिल हुए 37 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार तक आएगी। दरअसल, शुक्रवार देर रात नमूने लिए जाने से उन्हें शनिवार को भेजा गया है। सीएमओ के मुताबिक न तो किसी की जांच रिपोर्ट मिली है और न ही किसी नए का जांच नमूना लिया गया है। रविवार तक रिपोर्ट मिलेगी।

कनिका के साथ रहे पांच लोगों की जांच

लखनऊ में कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल रहे गोरखपुर के पांच लोगों के स्वास्थ्य की जांच टीम ने की। उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले। सभी को घर में एकांत में रहने की सलाह दी है। पांचों व्यावसायिक घरानों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें एक होटल व्यवसायी भी है।

error: Content is protected !!