Advertisement
देशस्वास्थ्य

भारत/कोरोना वाइरस/ अब तक 5337 मामले: भारतीय रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड किए तैयार…

भारत/कोरोना वाइरस/ अब तक 5337 मामले: भारतीय रेलवे ने 40 हजार आइसोलेशन बेड किए तैयार...

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 5337 मामले सामने आ चुके हैं। कोविड-19 से देश में अब तक 154 मौतें दर्ज हुई है, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 445 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। उधर, महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या 328 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 1018 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। कोरोना के इलाज के बाद अब तक 326 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप के जरिेए सामान्य ट्रेनों के लिए 15 अप्रैल से यात्रा के लिए ई-टिकट की बुकिंग की जा सकती है। इससे पहले, 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से 14 अप्रैल तक के लिए सभी ट्रेनों में बुकिंग बंद की गई थी। आईआरसीटीसी निजी ट्रेन के तौर पर दो तेजस एक्सप्रेस और एक काशी-महाकाल एक्सप्रेस का संचालन करता है। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि लॉकडाउन को बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं किया गया है। कृपया इसे लेकर कोई कयास न लगाएं। इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों हवाले से कहा कहा था कि केंद्र सरकार कई राज्यों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पर विचार कर रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी सोमवार को लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया था।

वही, राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, आज अब तक कोरोना के 27 केस नए मिल चुके हैं। जिसमे से जोधपुर में 9, जैसलमेर में 7, बांसवाड़ा में 4, चूरू में में एक और जयपुर में 3 नए मामले सामने आये है। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है, प्रदेश में सर्वाधिक 103 संक्रमित मरीज जयपुर में हैं। 2 की मौत और 25 रेकवर्ड हो गए है।

बता दे, भारत देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों के 5337 मामले आ चुके हैं। आज कोरोना के 559 नए केस आये है। अब तक 154 लोगो की मौत हो चुकी है और 445 लोग ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस से एक्टिव लोगो की संख्या 4738 है।

error: Content is protected !!