Advertisement
राजनीति

अविश्वसनीय किन्तु सत्य, विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र पर हुआ 143 फीसद मतदान…

यह बात सुनने में कुछ अविश्वसनीय सी लगती है लेकिन सत्य है. हिमाचल प्रदेश में विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को 142.85 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई और सभी मतों को वैध घोषित किया गया. देश की इस सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद में एक और दिलचस्प बात सामने आई, जहां स्पीति घाटी के ताशिगांग में ही सबसे छोटे पोलिंग बूथ ‘का’ में मतदान प्रतिशत 81.25 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया. ‘का’ में कुल 13 मतदाताओं ने वोट डाला.

कजा़ के एसडीएम जीवन नेगी ने बताया है कि ताशिगांग की वोटर लिस्ट में केवल 49 पंजीकृत वोटर हैं और कुल 70 वोटरों ने गांव के मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान प्रतिशत में इस अविश्वसनीय बढ़ोतरी के कारण ताशिगांग और आसपास के अन्य मतदान केंद्रों पर तैनात कई चुनाव अधिकारियों की 15,256 फुट ऊंचाई पर स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर वोट डालने की इच्छा रही.

ताशिगांग ग्राम के कुल 49 पंजीकृत मतदाताओं में से कुल 36 ग्रामीणों ने वोट डाला. इनमें 21 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उन्हें जारी किए गए चुनाव कर्तव्य प्रमाणपत्र (ईडीसी) दिखाने के बाद ताशिगांग पोलिंग बूथ पर वोट डाले.

error: Content is protected !!