Advertisement
अन्य

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखा पत्र, कहा- जल्द भुगतान किया जाए किसान सम्मान निधि की किस्त

रायपुर: सीएम भूपेश ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर प्रदेश के किसानों को सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने की बात से अवगत कराया है। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द राशि भुगतान करने की मांग की है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के कई किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि की किस्त अभी तक नहीं मिली है। निवेदन है कि जल्द से जल्द उन्हें सम्मान राशि भुगतान किया जाए।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने पत्र में लिख है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 6 हजार भुगतान किया जाना है। छत्तीसगढ़ में कुल 1816881 किसानों का पंजीयन किया गया, जिसमें मात्र 1377437 किसानों को ही किसान सम्मान निधि का भुगातान किया गया है।

इनमें से 414028 किसानों को दूसरी किस्त और 23859 किसानों को तीसरी किस्त का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को जल्द से जल्द किसान सम्मान निधि की बा​की किस्तों का भुगतान किय जाए।

error: Content is protected !!