Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: विधायक रेखचंद जैन ने कहा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने भूपेश...

छत्तीसगढ़: विधायक रेखचंद जैन ने कहा अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने भूपेश सरकार कटिबद्ध, माओवाद प्रभावित नागलसर व नेतानार के ग्रामीण खुश…

जगदलपुर/नीलांबर सेठिया/ छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की मंशानुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों को पहुंचाने कांग्रेस पार्टी माओवाद प्रभावित नागलसर व नेतानार ग्राम में पहुंचकर लाखों रुपए के कार्यों विकास कार्यों की सौगात दी। इन क्षेत्रों के ग्रामीणों के मांग के नलकूप खनन के कार्यों को अतिशीघ्र कराने का आश्वासन दिया गया और राशन दुकान निर्माण, अतिरिक्त कक्ष, स्कूल में चारदीवारी सहित कई कार्यों को कराने की मांग उठी। विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार कटिबद्ध है और संवेदनशील मुख्यमंत्री के मंशानुरूप संवेदनशील क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण तथा संभव किया जा रहा है। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा की कलई तब खुल जाती है जब ग्रामीणों को पेयजल के लिए 15 वर्षो के बाद लोगों को भटकना पड़ रहा है किंतु संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरूप विकास कार्य अब तेज गति से प्रारंभ हो रही है। नागलसर व नेतानार ग्राम में जब विधायक व कांग्रेसी पहुंचे उन्हें देखकर एक अलग ही मुस्कान बिखेरे हुई नजर आई और उन्हें विश्वास जगी कि अब गांव में विकास के कार्य त्रीव गति से होंगे। 83लाख रुपए के ग्यारह कार्यों का विधायक के करकमलों से शिलान्यास

मनरेगा से पंचायत भवन तो बस्तर प्राधिकरण से बनेंगे स्कूल भवन

जगदलपूर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के नागलसर, नेतानार,नानगुर, बड़े मुरमा, बड़े बोदेल व जमावाड़ा एक व दो पंचायत में 83 लाख रुपए से अधिक लागत के ग्यारह कार्यों का शिलान्यास विधायक रेखचंद जैन के करकमलों से किया गया और ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया । विधायक रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों को इन कार्य को गुणवत्ता के साथ किये जाने के निर्देश दिए। ग्राम नागलसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना अंतर्गत नवीन पंचायत भवन लागत 14 लाख 42 हजार रुपए, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत सीसी सड़क 2लाख 60 हजार रुपए, नेतानार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 2लाख 60हजार, बस्तर विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5लाख रूपये, नानगुर में बस्तर विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत 5लाख रुपये, विधायक निधि अंतर्गत 200 मीटर सीसी सड़क निर्माण 10लाख रुपए, बस्तर विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत अतिरिक्त कक्ष लागत 5लाख रुपए, बड़े बोदल नवीन पंचायत भवन 14लाख 42हजार, जमावाड़ा -1 छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण व पिछड़ा वर्ग अन्य विकास मद 6लाख 50 हजार, जमावाड़ा-2 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नवीन पंचायत भवन 14लाख 42हजार व उलनार में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत निर्मला घाट निर्माण लागत 2लाख 60 हजार रुपए कुल ग्यारह कार्यों का निर्माण 83 लाख रुपए की लागत से होगा।

इस दौरान कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम,जनपद पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष नीलु राम बघेल, जिशान कुरैशी , जनपद सदस्यगण श्रीमती सुखदई नाग, समदु राम नाग , धनसींग बघेल, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य, जिला महामंत्री अनवर खां, प्र्रदेश महासचिव आईटी सेल व सोशल मीडिया योगेश पानीग्राही, सुनील दास, राधा मोहन दास, लक्ष्मी कश्यप, फुलसिंह बघेल, धनसिंह बघेल, शंकर नाग, जलंधर बघेल, रामा नाग, राजू पोयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय.के.पटेल, उपयंत्री साहू नागलसर, नेतानार, नानगुर, जामावाड़ा 1-2, बड़े बोदेल, बड़े मुरमा, उलनार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!
Latest