Sunday, December 22, 2024
Homeअन्यमिड डे मिल में नकली चाँवल

मिड डे मिल में नकली चाँवल

जांजगीर चाँपा जिला के लोहर्सी गांव के प्राथमिक शाला के मिड डे मिल मे नकली चाँवल मिलने का मामला सामने आया है।स्कूली बच्चो को बाँटे गए चाँवल के खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार हो गए है।राज्य सरकार गरीबो को पेट भर भोजन देने के नाम पर पीडीएस के नाम से भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो..लेकिन सरकार की इस योजना को जाँजगीर चाँपा जिला मे अधिकारी और मीलर्स ठेगा दिखाते नजर आ रहे है।सरकारी राशन दुकान से मिले 3 क्विटल चाँवल मे से शुक्रवार को बच्चो को खिलाय़ा गया था,लेकिन उसकी खराबी को देखते हुए आज दुसरे बोरे का चाँवल बनाया गया वो भी खराब निकला।स्कूल प्रबंधन और शाला विकास समिति को बीमार पडे बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के लिए स्थानिय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का ही सहयोग मिल सका…इस घटना की सूचना मिलने पर खाद्य एंव औषधी प्रसाधन विभाग के अधिकारी मौके मे पहुंचे और चाँवल का सेम्पल लेते हुए उस बोरे के चाँवल को सील कर दिया..विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिला के कई स्थानो मे इसकी शिकायत मिली है और रायपुर लैब मे जाँच के लिए सैंम्पल भेजा गया है..लेकिन अब तक रिपोर्ट नही आने से कोई कारवाई नही की जा सकी है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!