Saturday, December 21, 2024
Homeअन्यराज्य महिला आयोग अध्यक्ष के बंगले के सामने प्रदर्शन

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के बंगले के सामने प्रदर्शन

बिलासपुर. मरवाही विधायक अमित जोगी द्वारा गोद लिए बच्चे को कुपोषित बताने के मामले में आज राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के बंगले के सामने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। झंडा बैनर लेकर घेराव करने जा रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पिछले दिनों राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने मरवाही विधायक अमित जोगी द्वारा गोद लिए गए बच्चे शिवकुमार को कुपोषित बताया था। जिससे नाराज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्यों ने अध्यक्ष के बंगले के सामने जोरदार नारेबाजी की। जिसे पुलिस  ने लगभग 50 लोगो को गिरफ़्तार कर लिया। वहां से कार्यकर्ता हर्षिता पाण्डेय की गिरफ्तारी मांग को लेकर बिलासपुर एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्य उपस्थित रहे। अब गोद लिए पुत्र शिवकुमार बैगा के स्वास्थ्य को लेकर जोगी परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि नसबन्दी काण्ड की शिकार चैती बाई का बेटा शिव बैगा पूरी तरह स्वस्थ्य है। बावजूद इसके राज्य महिला आयोग ने झूठी रिपोर्ट तैयार कर अजीत जोगी के नाती को कुपोषित बताया है।जबकि जिला अस्पताल रायपुर शिशु विशेषज्ञ ने बताया कि शिव पूरी तरह से स्वस्थ्य है और उसका वजन 12.5 किलोग्राम है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!