पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले में उच्च है पवार कमेटी के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है।जहाँ राजनैतिक पार्टिय अजित जोगी पर कानूनी करवाई करने की मांग सरकार से कर रही है वही आदिवासियों के लगभग 42उपजातियां अजित जोगी पर एफआईआर करने की मांग कर रही है।आज इसी मामले में आदिवासी नेता शिशुपाल के नेतृत्व में कांग्रेस के तीन विधायक और सैकड़ो कांग्रेसियो ने एफआईआर की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया।कि दस्तावेजो के साथ पहुचे कांग्रेसियो ने अजित जोगी पर एफआईआर दर्ज करने और आदिवासी के मार्फत मील पदों ओर उससे हुए लाभ और पैसों की रिकवरी करने की मांग भी किये। पुलिस ने आदिवासी नेताओ को ज्ञापन देने कहा साथ ही इस मामले में जांच कर करवाई करने की बात भी कही जिसपर कांग्रेसी नही माने और जोगी पर एफआईआर करने की बात कहते हुए थाना के सामने प्रदर्शन करने लगे।स्थिति नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने कांग्रेस के तीन विधायक रामदयाल उइके , बोधराम और प्रेम साय सहित सैकड़ों कांग्रेसियो को गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा कर दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर थाने का घेराव
By अखलाख खान
Previous article
RELATED ARTICLES