Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यबिहार में नीतीश की नई टीम, विजेंद्र यादव-ललन सिंह समेत 26 मंत्रियों...

बिहार में नीतीश की नई टीम, विजेंद्र यादव-ललन सिंह समेत 26 मंत्रियों ने ली शपथ

नीतीश की नई टीमपटना। बिहार के राजनीतिक गलियारे में पिछले कुछ दिनों से हो रही सियासी हलचल के बाद शनिवार शाम मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। पटना के राजभवन में  राज्यपाल  केशरीनाथ त्रिपाठी ने नवनियुक्त 26 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस विस्तार में कुल 27 लोगों को शपथ दिलाया जाना था लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय नहीं पहुंच पाए।बीजेपी और सहयोगी पार्टी के कोटे से 13 और जेडीयू के कोटे से 14 मंत्री बनाए गए हैं। यानी कुल 26 मंत्री शपथ ले रहे हैं।

नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्री

विजेंद्र प्रसाद यादव- सुपौल से JDU विधायक
प्रेम कुमार- गया से BJP विधायक
ललन सिंह- बेगूसराय से JDU विधायक, नीतीश के करीबी
नंद किशोर यादव- पटना साहिब से BJP विधायक
श्रवण कुमार- JDU विधायक
रामनारायण मंडल- बांका से BJP विधायक, पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट
जय कुमार सिंह- दिनारा से JDU विधायक
प्रमोद कुमार- पूर्वी चंपारण से BJP विधायक
कृष्ण नंदन वर्मा- घोसी से JDU विधायक
महेश्वर हजारी- कल्याणपुर से JDU विधायक
विनोद नारायण झा- बीजेपी MLC
शैलेश कुमार- जमालपुर से JDU विधायक
सुरेश कुमार शर्मा- मुजफ्फरपुर से BJP विधायक
कुमारी मंजू वर्मा- चेरिया बरियारपुर से JDU विधायक,विजय कुमार सिन्हा, लखीसराय से BJP विधायक,संतोष निराला- राजपुर से JDU विधायक
राणा रणधीर सिंह, मधुवन से BJP विधायक
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- सिकटा से JDU विधायक,विनोद कुमार सिंह- प्राणपुर से BJP विधायक,मदन सहनी- गौराबौराम से JDU विधायक
कृष्ण कुमार ऋषि- बनमखनी से BJP विधायक
कपिलदेव कामत- बाबूबरही से JDU विधायक
दिनेश यादव- सिमरी बख्तियारपुर से JDU विधायक
रमेश ऋषिदेव- सिंघेश्वर से JDU विधायक
ब्रजकिशोर बिन्द- चैनपुर से BJP विधायक
पशुपतिनाथ पारस- अलौली से LJP विधायक, रामविलास पासवान के भाई।बता दें कि बिहार कैबिनेट में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में फिलहाल 26 मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि अगले कैबिनेट विस्तार में बाकी बचे विभागों का बंटवारा किया जाएगा।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली। 28 जुलाई को नीतीश ने 131 विधायकों के समर्थन के साथ बिहार विधानसभा में बहुमत साबित किया।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!