Sunday, December 22, 2024
Homeअन्यपीएम मोदी ने मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन पर दिया कभी न भूलने...

पीएम मोदी ने मुस्लिम बहनों को रक्षाबंधन पर दिया कभी न भूलने वाला तोहफा

केंद्र सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अल्पसंख्यक लड़कियों को 51,000 रुपए की राशि बतौर ‘ शादी शगुन ’ के रूप देने का फैसला लिया है। लेकिन इसके लिए उन्हें स्नातक की पढाई पूरी करनी होगी।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था ‘मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन’ (एमएईएफ) ने मुस्लिम लड़कियों की मदद के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया।

उनका कहना है कि इस योजना का उद्देश्य सिर्फ मुस्लिम लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि लड़कियां विश्वविद्यालय या कॉलेज स्तर की पढ़ाई पूरी कर सकें। इस कदम को अभी आरंभिक तौर पर ‘शादी शगुन’ नाम दिया गया है।

हाल ही में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई एमएईएफ की बैठक में लड़कियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के संदर्भ में कुछ फैसले किए गए जिनमें ये फैसला प्रमुख है। इसके अलावा यह भी फैसला किया गया कि अब नौंवी और 10वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम बच्चियों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।अब तक 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली मुस्लिम लड़कियों को 12 हजार रुपए की छावृत्ति मिल रही थी।

एमएईएफ के कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन अंसारी ने बताया, ‘मुस्लिम समाज के एक बड़े हिस्से में आज भी मुस्लिम बच्चियों को उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है। इसकी एक बड़ी वजह आर्थिक रूप से कमजोर होना है। ऐसे में शादी शगुन के तौर पर 51,000 रुपए की राशि का फैसला किया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘यह राशि बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इससे मुस्लिम लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए लोगों का हौसला बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि ‘शादी शगुन’ की यह राशि स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली उन्हीं मुस्लिम लड़कियों को मिलेगी जिन्होंने स्कूली स्तर पर एमएईएफ की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति हासिल की होगी।

अंसारी ने एमएईएफ के इस नए कदम का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्तार अब्बास नकवी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व और नकवी जी के प्रयासों का नतीजा है कि अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!