बिलासपुर।तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में कुछ माह पूर्व हुए रेप कांड में आरोपियों द्वारा पीड़िता और पीड़िता के परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है ज्ञात हो कि तोरवा क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी को कुछ युवकों ने पहले धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेलिंग करते रहे अश्लील वीडियो बनाने की धौंस दिखाकर उससे रैकेट चलाने का भी मामला सामने आया था पुलिस इस गंभीर मामले में चार आरोपियों मनोज वाडेकर,चरण सिंह ,फेकु रजक, ईश्वर ध्रुव को हिरासत में लिया था जो अभी जेल में है ।मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के मुख्य आरोपी मनोज वाडेकर के परिजन इन दिनों केस वापस लेने को पीड़िता के परिजनों पर दबाव बना रहे हैं पीड़िता ने बताया कि आरोपी के परिजनों द्वारा यह कहकर कि यदि केस वापस नहीं लोगे तो तुम और तुम्हारे परिवार की हत्या कर दी जाएगी वही पीड़िता के घर पर रात में पत्थर फेंकने बिजली काट देने की भी शिकायत मिली है जिसे लेकर पीड़िता के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे थे उन्होंने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है और न्याय की गुहार लगाई है।