हेलीकाप्टर में खराबी, बाल—बाल बचे मंत्री प्रेमप्रकाश व भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय
मंत्री प्रेमप्रकाश व भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव की
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय व भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय मंगलवार को बाल—बाल बच गए.
बस्तर में एक बैठक में शामिल होकर वापस रायपुर आ रहे दोनों नेता जिस हेलीक्पाटर में बैठे थे, उड़ान भरते ही उसमें तकनीकी खामी आ गई. इसके चलते का हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय बस्तर में समीक्षा बैठक व सरोज पांडेय बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर पहुंची थी.
कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर वापस आ रहे दोनों नेताओं के हेलीकाप्टर ने जैसे ही बस्तर से उड़ान भरा वैसे ही उसके इंजन में खराबी आ गयी.
सूत्रों के मुताबिक हवा में उड़ान भरने के कुछ ही सेंकंड बाद हेलीकाप्टर लड़खड़ाने लगा.
बताते हैं कि पायलट ने सुझबूझ दिखाते हुए हेलीकाप्टर को वापस जगदलपुर हेलीपैड पर सुरक्षित लैंड करा दिया. इस घटना की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि कुछ सीनियर आफिसियल ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर घटना की पुष्टि की है.
सूत्रों के मुताबिक फिर से हेलीकाप्टर को रायपुर लाने की तैयारी चल रही है. बताते हैं कि शाम तक तकनीकी खराबी दूर कर ली गयी थी.