चालू वित्तीय वर्ष के पांच महीने में शराब बेचकर सरकार ने एक हजार 541 करोड़ कमाए हैं. वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री अमर अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष के अंत तक पांच हजार करोड़ रुपये वसूलकर राजस्व के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.
सोमवार को आबकारी भवन में मंत्री अग्रवाल ने देशी-विदेशी मदिरा की बिक्री और कॉर्पोरेशन के माध्यम से चल रही दुकानों की समीक्षा करने के लिए बैठक ली. इसमें आबकारी आयुक्त अशोक अग्रवाल, संयुक्त सचिव जितेंद्र शुक्ला और सभी जिलों के आबकारी अधिकारी उपस्थित थे.
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में कहीं पर भी मदिरा की अवैध बिक्री, परिवहन और मिलावट नहीं होनी चाहिए. ऐसी किसी शिकायत पर तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले में संचालित मदिरा दुकानों का निरीक्षण करें.
इसके लिए निरीक्षण रोस्टर तैयार किया जाए. निरीक्षण के दौरान दुकानों का भौतिक सत्यापन करें. इस दौरान ट्रांसपोर्टर, प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि, आबकारी निरीक्षक और ऑडिट दल अनिवार्य रूप से मौजूद रहे