Sunday, December 22, 2024
Homeअन्यअब पुराने नोट बदलने की इजाजत दी तो फैल सकती है अराजकता:...

अब पुराने नोट बदलने की इजाजत दी तो फैल सकती है अराजकता: सुप्रीम कोर्ट

500 और 1000 के पुराने नोट बदलने को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगर एक-एक केस में लोगों को पुराने नोट बदलने का आदेश देंगे तो बवाल मच सकता है. आपको बता दें कि ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड धारक महिला की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसे में पुराने नोट बदलने के लिए विंडो खोलने के लिए नहीं कहा जा सकता.

क्या है मामला

महिला ने याचिका में कहा था कि NRI के लिए नोट बदलने की सुविधा को मार्च 2017 में बंद कर दिया गया, जबकि पहले सरकार ने कहा था कि कुछ शर्तों के साथ इस योजना को जून तक जारी रखा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून के मुताबिक पुराने नोट को जमा कराने के लिए आपको एक निश्चित समय सीमा दी गई थी, आपको तय समयसीमा के मुताबिक पुराने नोट जमा कराने चाहिए थे. अब हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.

संविधान पीठ कर रही है सुनवाई- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले ही नोटबंदी के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर संविधान पीठ सुनवाई कर रही है. ऐसे में संवैधानिक पीठ का फैसला आने दीजिये. उसके बाद आप ये देखिएगा की संवैधानिक पीठ के फैसले से आपको लाभ मिल रहा है या नहीं.

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

error: Content is protected !!