पंचकूला. दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाने वाले सीबीआई की पंचकूला विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है. इसके अलावा, जगदीप सिंह की सिक्युरिटी में 60 जवान भी लगाए गए हैं और उनके घर के करीब 3 चेक पोस्ट भी लगाए गए हैं. बताते चलें कि जज जगदीप सिंह ने सुनारिया जेल जाकर बीती 28 अगस्त को राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में 10-10 साल, यानी 20 साल की सजा सुनाई थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह की सुरक्षा में लगाए गए 60 सीटीएफ जवानों की टीम को डीएसपी राजेश फोगाट और इंस्पेक्टर जंगशेर सिंह लीड करेंगे. अभी जज के काफिले में 4-5 गाड़ियां चलती हैं. सीबीआई कोर्टरूम के बाहर भी सिक्युरिटी बढ़ाई गई है. CBI के वकील एचपीएस वर्मा को भी सरकार की तरफ से सिक्युरिटी दी गई है. रविवार को पुलिस ने मोहाली से प्रकाश उर्फ विक्की नामक शख्स को भी अरेस्ट किया है, जो हिंसा भड़काने और देशद्रोह के मामले में आरोपी डेरे के स्पोक्सपर्सन आदित्य इंसां का साला है. पंचकूला के डीसीपी मनबीर सिंह के मुताबिक, शनिवार को राजस्थान के उदयपुर से प्रदीप गोयल इंसां को अरेस्ट किया गया. वो हरियाणा का ही रहने वाला है. पुलिस उसे पंचकूला ले आई है. इसके अलावा पिंजौर से विजय नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया गया. इस पर भी पंचकूला में हिंसा भड़काने का आरोप है.