केन्द्र सरकार देश भर के दिव्यांगों को देगी विशेष यूनिवर्सल आईडी कार्ड
केन्द्रीय सामजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि सरकार दिव्यांगों को एक विशेष यूनिवर्सल आईडी कार्ड देगी जिससे उन्हें देश के किसी कोने में आने जाने में परेशानी न हो। उन्होने कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, चिकित्सालयों स्थानों पर सुगमतापूर्वक आने-जाने के लिए रास्तों का निर्माण करायेगी। श्री गुर्जर आज यहां राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं नि:शुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह में दिव्यांगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि केन्द्र की सरकार दिव्यांगों को आम नागरिक की तरह समाज में खड़ा होने के लिए तमाम योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत विकलांगों को बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल सरकार देगी। यह मोटरसाइकिल 80 किलोमीटर तक की यात्रा 40 से 60 की स्पीड तक करायेगी। Read This – सहारनपुर सामूहिक बलात्कार प्रकरण…गैंगरेप के चार आरोपी दबोचे, पांचवां फरार PROMOTED CONTENT by गंजे लोगों ने घर बैठे दोबारा उगाएं सिर पर बाल (1 आसान तरीका) Health Reports सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि पॉच वर्ष तक के बच्चे जो बोल और सुन नहीं पाते हैं उनके लिए विशेष यंत्र की व्यवस्था सरकार करेगी, जिसका मूल्य छह लाख रुपया होगा। उन्होंने कहा कि इस यंत्र के लग जाने के बाद जीवन भर सामान्य व्यक्ति की तरह बोल और सुन सकेगा। इतना ही नहीं वरिष्ठ नागरिकों को भी दॉत, कान, ऑख आदि उपकरण नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिविर में लाभार्थियों को एक करोड़ सात लाख 96 हजार के 2603 सहायक यंत्र तथा उपकरण वितरित किये जिसमें 944 ट्राई साइकिल, 928 बैशाखी, 240 वाकिंग स्टीक, 57 ब्रेल केन, 18 रूलेटर, 120 कृत्रिम अंग, 22 स्मार्टफोन, दो सेल फोन, एक डिजीप्लेयर वितरित किये। इस अवसर पर विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, राहुल प्रकाश, सुचिस्मिता मौर्या, रामलली मिश्रा, प्रमिला सिंह आदि मौजूद थे।