मुंगेली..संजय जायसवाल
मुंगेली..नगर के दाऊपारा में स्थित विकास ज्वेलर्स में शॉर्ट शर्किट से लगी आग से लाखों रुपयों के समान जलकर राख हो गया..बताया जा रहा है कि शार्ट शर्किट से लगी इस आग ने जब दुकान में रखे सिलेंडर को अपनी चपेट में लिया तो देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें दुकान के बाहर से भी निकलने लगी जिसको देखने के लिए लोगो का हुजूम लग गया वही आम लोगो ने जैसे तैसे पुलिस प्रशासन को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस के सूचना पर फायरब्रिगेड को भेजा गया और सिटी कोतवाली प्रभारी हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए राहतकार्य में जुट गए वही इस दौरान जिले के कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का और एसपी नीतू कमल भी मौके पर पहुंच हालातों का जायजा लिया पुलिस प्रशासन की सजगता से दो फायरब्रिगेड की मदद से जल्द आग पर काबू पाया गया हालांकि इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन अभी नही किया जा सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नुकसान लाखो में होने की आशंका है