100 रुपये के नए नोट आने की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक 100 रुपये के नई डिजाइन के करंसी नोट प्रिंट करने वाला है, जो अगले साल अप्रैल से आपकी जेब में हो सकते हैं.
आरबीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि नए 200 रुपये के नोट की प्रिंटिंग पूरी होने के बाद रिजर्व बैंक 100 रुपये के नए नोट प्रिंट करना शुरू करेगा. आपको बतादें, 200 रुपये के नए नोट इस साल अगस्त में छपना शुरू हुए थे. कुछ बैंकों ने एटीएम कंपनियों को 200 रुपये के नोट एटीएम मशीन में फिट करने की टेस्टिंग करने को कहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 200 रुपये के नोट सिस्टम में डालने के लिए करीब 6 महीने का वक्त लगेगा. 200 रुपये का नोट निकालने से पहले भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट छपते थे.