Advertisement
छत्तीसगढ़देश

जीएसटी का होगा विरोध, ट्रासंपोटर करेंगे 9 अक्टूबर से देशव्यापी हड़ताल

जीएसटी का होगा विरोध, ट्रासंपोटर करेंगे 9 अक्टूबर से देशव्यापी हड़ताल

जीएसटी, डीजल की बढ़ी कीमतों और सडक़ पर भ्रष्टाचार को लेकर ट्रक परिचालकों ने 9 अक्टूबर से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस एआईएमटीसी के अध्यक्ष एस के मित्तल ने पत्रकारों से यहां कहा कि ट्रांसपोटरों ने सरकारी अधिकारियों के उदासीन रुख, जीएसटी, डीजल कीमतों और भ्रष्टाचार को देखते हुए 9 और 10 अक्टूबर का चक्का जाम करने का फैसला किया है।

ट्रांसपोर्टरों के सर्वाेच्च निकाय एआईएमटीसी ने करीब 93 लाख ट्रक परिचालकों और लगभग 50 लाख बस और पर्यटक परिचालकों का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया है। वहीं, ट्रांसपोटरों की दूसरे संगठन अखिल भारतीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने एआईएमटीसी का समर्थन करने की बात कही।

error: Content is protected !!