Advertisement
छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

बिलासपुर। बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प के साथ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभा में चुनाव लड़ने जा रही है। जिसके लिए आप पार्टी ने आज प्रेसवार्ता में बिलासपुर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र में 1 से 20 नवंबर तक बदलबो छत्तीसगढ़ यात्रा की रूपरेखा पर परिचर्चा करते हुए बताया कि बदलाव यात्रा के प्रत्येक चरण में जनता को जागृत कर आगामी वर्ष में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भूमिका और उद्देश्य को जन जन तक पहुचाने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे। पार्टी के संगठन मंत्री नागेश बंछोर ने बताया कि दिल्ली,पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी राज्य की 90 विधानसभा में अपने प्रतिनिधि चुनाव में उतारेगी जिसमे पार्टी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों की समस्या के समाधान के लिए 2600 रु की दर से उचित मूल्य निर्धारि किया गया है तथा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराने संकल्पित है जिसके लिए पार्टी का नारा ,26 सौ म धान लेबो, हर लाइक ला काम देबो,को बनाया गया है। राज्य में किसानों और बेरोजगारों की समस्या का समाधान का संकल्प ही आप पार्टी का प्रमुख एजेंडा बनाया गया है। यही नही उन्होंने पार्टी और कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनाने के लिए आम आदमी आगे बढ़ बदल के रहेंगे छत्तीसगढ़ की  महत्ता को सार्थक कराने का आह्वान किया है। प्रदेश की 11 लोकसभा क्षेत्रो में भी आम आदमी पार्टी की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में चुनाव लड़ने की मंशा उजागर की है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में जनता के लिए आम आदमी एक बेहतर विकल्प साबित होगी जिसके लिए प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहे है। प्रेसवार्ता में बिलासपुर लोकसभा के पार्टी अध्यक्ष जसबीर सिंह चावल ने बताया कि बिलासपुर में विगत कुछ वर्षों से आम आदमी की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर  काम करती आ रही है जिससे यहाँ की जनता के बीच समन्वय बनाने में लगातार सफलता मिलते जा रही है। प्रेसवार्ता में पूर्व न्यायाधीश प्रभार ग्वाल और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!